आगरा: जिले के शमसाबाद की श्रीनाथजी सेवा संस्थान तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में सैकड़ों परिवारों के चेहरे पर खुशी बिखेर चुकी है. कई समाजसेवी और उनके प्रतिनिधि घर परिवार को भूलकर लोगों की सेवा में जुट गए हैं. शनिवार को संस्था के पदाधिकारियों ने प्राचीन सती मंदिर पर पहुंचकर बंदरों को भोजन खिलाया.
आगरा: श्रीनाथजी सेवा संस्थान ने बंदरों को खिलाया खाना - सती मंदिर
यूपी के आगरा में श्रीनाथजी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने शनिवार को भूखे बंदरों को खाना खिलाया. बंदरों को भोजन सती मंदिर पर खिलाया गया.
क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में संस्था के पदाधिकारी सभी को भोजन दे रहे हैं. शनिवार को प्राचीन सती मंदिर पर ब्लॉक फतेहाबाद क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग स्थित प्राचीन सती मंदिर पर संस्था के पदाधिकारियों ने बंदरों को भोजन कराया.
संस्था अब तक जरूरतमंद करीब 200 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करा चुकी है. श्रीनाथजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जयकिशन वर्मा, विनोद जादौन, सुभाष शर्मा, मेघश्याम गौड़, मनोज गुप्ता, मोती गुप्ता, राजू टाइगर, संजय जैन, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे.