उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के बरहन से एटा के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, पुलिस रही मुस्तैद - agra news

आगरा जनपद में रविवार को मुंबई से 1200 प्रवासी मजदूरों को एत्मादपुर रेलवे स्टेशन से होते हुए एटा के लिए रवाना किया गया. बरहन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 2 मिनट के ठहराव के बाद एटा के लिए रवाना हुई. इस दौरान श्रमिकों की निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखा.

आगरा के बरहन रेलवे स्टेशन से गुजरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
आगरा के बरहन रेलवे स्टेशन से गुजरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 10, 2020, 9:42 PM IST

आगरा: मुंबई से 1200 से अधिक प्रवासी मजदूर रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले के एत्मादपुर विधानसभा के बरहन जंक्शन पहुंचे. बरहन जंक्शन पर दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन एटा के लिए रवाना हो गई. प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए बरहन जंक्शन पर थाना पुलिस, आरपीएफ और कोरोना वॉरियर्स की टीम को लगाया गया था.

यात्रियों की निगरानी में लगाए गए जवान.
बरहन जंक्शन से एटा के लिए रवाना हुई ट्रेनउत्तर प्रदेश के कई सारे मजदूर महाराष्ट्र में रहते हैं, जिनको श्रमिक स्पेशल ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. रविवार को मुंबई के बीरम गांव से स्पेशल ट्रेन जयपुर, आगरा होती हुई, सुबह 10:20 बजे बरहन जंक्शन पहुंची. यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन एटा के लिए रवाना हुई.स्टेशन में निगरानी के लिए मुस्तैद रही पुलिसकोई भी प्रवासी मजदूर ट्रेन से उतर न जाए इसकी निगरानी के लिए बरहन जंक्शन पर थाना पुलिस बल व कोरोना वॉरियर्स सहित रेलवे पुलिस को मुस्तैद किया गया. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को बताया गया वह कोई सामान भी ट्रेन से ना फेंके. अपने-अपने स्थान पर ही बैठे रहें. आरपीएफ चौकी इंचार्ज बरहन अजय कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर आई है. कोई भी मजदूर रास्ते में कहीं उतरने ना पाए इसके लिए निगरानी रखी गई. सभी प्रवासी मजदूरों का एटा स्टेशन पर चेकअप किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details