आगरा में डग्गामार वाहनों के खिलाफ हो रही कार्रवाई आगरा:यूपी में सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ सीएम योगी सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. सीएम के निर्देश पर आगरा में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. डग्गामार वाहनों की वजह से सरकार की रोडवेज बसें सड़कों पर खाली दौड़ती हैं. इससे सरकार का राजस्व घाटा और जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे लेकर आगरा में यूपी रोडवेज की हूबहू रंगी हुईं डग्गामार बसों पर एक सप्ताह से कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि आगरा में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) डीपी अग्रवाल ने निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ डग्गामार वाहनों को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में आरएम ने डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए एक रणनीति बनाई. इसके तहत विभाग में पूर्व में किए गए डग्गामार वाहनों के सर्वे को आधार बनाकर 4 टीमें बनाकर अभियान शुरू किया गया. एक सप्ताह में शहर भर में लगभग 22 डग्गामार बसें सीज की गई हैं. ये सभी बसें यूपी रोडवेज के हूबहू कलर की थी. इसके साथ ही एक बस हरियाणा रोडवेज बस की हूबहू कलर की थी.
आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि विभाग की टीमों ने अभियान में एक बस ऐसी पकड़ी, जिस पर रोडवेज जैसा ही रंग दिख रहा था. रोडवेज बस जैसी उसकी सीटें भी थीं. डग्गामारी करने वाले यात्रियों और चेकिंग टीम को धोखा देने के लिए बसों का हूबहू रोडवेज बस के जैसे कलर करवा रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा की एक बस पकड़ी है, उस पर हरियाणा रोडवेज जैसा कलर था.
आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि विभाग की टीमें डग्गामार वाहनों को चिह्नित कर रही हैं. इसके बाद उन्हें रोक कर निगम की कार्यशाला में खड़ा किया जाता है. फिर परिवहन निगम ऐसे डग्गामार वाहनों को सीज करती है. आरएम ने बताया कि विभाग की टीमें यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-दिल्ली हाईवे, ग्वालियर हाईवे, आगरा-जयपुर हाईवे, आगरा-बाह रूट समेत अन्य तमाम रूट पर डग्गामार वाहनों का सर्वे कर रही हैं. उसके बाद फिर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और परिवहन विभाग की टीमें डग्गामार वाहनों की धरपकड़ में अभियान चलाएगी, जिससे डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके. इस बारे में आरटीओ और एआरटीओ से भी पत्राचार किया गया है. परिवहन विभाग ही बिना परमिट हाईवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें- कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले- यूपी की हर जेल माफिया अतीक के लिए तैयार