आगरा: जिले के एत्मादपुर के रहने वाले एक पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल को एसडीएम के आदेश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल प्रभु दयाल अपनी शिकायत लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे थे. नगर पालिका के अधिशासी अभियंता से उसकी बातचीत चल रही थी. उसी दौरान अधिशासी अभियंता ने प्रभु दयाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत कर दी. इसके बाद एसडीएम ने प्रभु दयाल को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
क्या है मामला
एत्मादपुर के नई बस्ती के रहने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल अपने मकान की शिकायत करने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे थे. यहां निस्तारण के लिए एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका एत्मादपुर के अधिशासी अभियंता एके सिंह से बातचीत चल रही थी. वहीं एके सिंह ने बताया कि उक्त आवेदक उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है, जिसके बाद एसडीएम गरिमा सिंह ने आवेदक को पुलिस गिरफ्त में लेने की बात कह दी. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फरियादी को हिरासत में ले लिया.