उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नोज से पेटिंग बनाकर ताज से दिया 'सेव राइनो' का संदेश - up news

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुवाहाटी के नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ने ताज से दुनियाभर को अनूठे अंदाज में 'मिशन सेव राइनो' का संदेश दिया. नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ने दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल पर 'मिशन सेव राइनो' को लेकर के नोज पेंटिंग की.

नोज से पेटिंग बनाकर दिया 'सेव राइनो' का संदेश

By

Published : Jul 17, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 3:18 PM IST

आगराःअसम के गुवाहाटी से सेव राइनो मिशन केसिरूमोनी डोले और सेक्रेटरी पापोटिटेरा 'मिशन सेव राइनो' का संदेश देने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं. सिरूमोनी डोले ने 'मिशन सेव राइनो' को लेकर ताजमहल के सामने नोज पेंटिंग की. नोज पेंटिंग को उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों को भेंट की.

नोज से पेटिंग बनाकर दिया 'सेव राइनो' का संदेश.
दिया 'मिशन सेव राइनो' का संदेश-
  • नोज पेंटर सिरूमोनी डोले ताज के पूर्वी गेट और दशहरा घाट के साए में नोज पेंटिंग की.
  • इस पेंटिंग में उन्होंने विलुप्त होती गैंडे (राइनो) की प्रजाति को बचाने का संदेश दिया.
  • सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ था. आज उनकी टीम में 100 सदस्य हैं.
  • नोज से पेंटिंग बना रहे सिरूमोनी को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई.
  • सभी पर्यटक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे.

क्यो शुरु हुआ 'सेव राइनो मिशन'-

  • 'सेव राइनो मिशन' करीब 10 साल पहले शुरू हुआ. इसके पीछे की वजह है राइनो की असमय होती मौत.
  • साथ ही राइनो के अंग को लेकर के हो रही तस्करी .
  • विदेशों से शिकारी असम से राइनो का शिकार करके उनके होर्न और अन्य अंगों की तस्करी चाइना, वेतनाम सहित अन्य देशों में करते हैं.
  • उन्हें करोड़ों का मुनाफा होता है इसलिए राइनो लगातार घट रहे हैं.

ताज पर देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. हम ऐसे ही टूरिस्ट पॉइंट ऊपर जाकर या बड़े शहरों में जाकर के लोगों को 'सेव राइनो' का संदेश दे रहे हैं.
-सिरूमोनी डोले, नोज पेंटर

असम के जंगलों में ही दुनियाभर राइनो पाए जाते हैं. लेकिन उन राइनो का शिकार हो रहा है. दूसरे देशों से लोग यहां पर आते हैं और राइनो का शिकार करते हैं.
-पापोटिटेरा, सेक्रेटरी, सेव राइनो मिशन

यह मिशन बहुत अच्छा है. हमें राइनो का संरक्षण करना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए.
-अंकित नामदेव, एएसआई, ताजमहल संरक्षण सहायक

Last Updated : Jul 17, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details