उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 Meeting Agra : बैठक में चेयरपर्सन की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक की आशंका पर दिल्ली रेफर - चेयरपर्सन डॉक्टर संध्या पुरेचा

आगरा में G20 समिट की बैठक में संगीत नाट्य अकादमी की चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल एंबुलेंस से डॉ. संध्या पुरेचा को शांति मांगलिक हॉस्पिटल में बनाए गए सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया.

etv bharat
चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा

By

Published : Feb 12, 2023, 10:58 PM IST

आगरा: ताजनगरी में होटल में आयोजित G20 देश के प्रतिनिधि की महिला सशक्तीकरण की बैठक में चेयरपर्सन की तबीयत खराब हो गई. मामला होटल ताज कन्वेंशन के हॉल का है, जिसमें संगीत नाट्य अकादमी की चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा की तबीयत बिगड़ गई. तत्काल उन्हें होटल में प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद शांति मांगलिक होटल में शिफ्ट किया गया. सीने में दर्द होने पर हार्ट अटैक की आशंका के चलते डॉ. संध्या पुरेचा को दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि, G 20 देशों के प्रतिनिधि की फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन में महिला सशक्तीकरण पर बैठक रविवार को चल रही थी. इसमें रविवार दोपहर संगीत नाट्य अकादमी की चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा (57) की तबीयत बिगड़ गई. वह भारत की तरफ से चेयरपर्सन थी. डॉ. संध्या पुरेचा के सीने में तेज दर्द, उल्टी और बेचैनी होने लगी. इस पर होटल में तैनात डाक्टरों की टीम ने उनकी जांच की. इसमें उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था.

आनन-फानन में ईसीजी की गई. प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से डॉ. संध्या पुरेचा को शांति मांगलिक हास्पिटल में बनाए गए सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया, जहां पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोफिजीशियन समेत डाक्टरों की टीम ने जांच की. सीटी स्कैन समेत अन्य जांच कराई गईं. ब्लड की जांच कराई गई, जिसमें हार्ट अटैक बढ़ाने वाला एंजाइम का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक निकला. इस पर तत्काल उनके परिजनों से संपर्क किया.

चिकित्सकों की टीम ने हार्ट अटैक की आशंका के चलते और बेहतर उपचार के लिए डॉ. संध्या पुरेचा को आगे की जांच के लिए डाक्टरों की टीम के साथ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली रेफर कर दिया है. इस बारे में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा की तबीयत बिगड़ने पर होटल में बनाए गए आईसीयू में प्राथमिक उपचार दिया गया. ब्लड प्रेशर सामान्य होने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details