आगरा : नशे में धुत बस ड्राइवर ने कई वाहनों को मारी टक्कर - agra lucknow expressway accident
2019-05-16 14:27:13
हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं
आगरा : ताजनगरी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर गुरुवार को भयंकर हादसा हो गया. नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई बस एक डिवाइडर से टकराकर रुक गई. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए.
बस सवार लोगों ने बताया कि बस ने साइकिल सवार के बाद कई वाहनों को टक्कर मार दी. बस डिवाइडर में टकराने के बाद रुक गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है, जिससे यातायात बाधित होने लगा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सड़क को सुचारू कराया.