आगरा/मथुराःराष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने बुधवार को यूपी के मिशन 2022 को लेकर मिनी छपरौली में सर्वसमाज का आर्शीवाद लिया. आशीर्वाद पथ सभा में बुधवार को सर्वसमाज ने जयंत चौधरी को जोशीला स्वागत किया. सर्वसमाज की ओर से विधि विधान से रस्म पगड़ी की रस्म पूरी की गई. इसके बाद जयंत चौधरी ने मंच से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. जयंत चौधरी ने कहा कि सत्ता की ललक नहीं, संघर्ष करना चाहिए. मैं भी लगातार चुनाव हार रहा हूं. आंदोलन में किसानों को कुचलने वाले भाजपा नेता का काम तालिबानियों जैसा है. यह सब हम सबने लखीमपुर खीरी में देखा. जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है तो प्रदेश में योगी की नो कंट्रोल वाली सरकार है.
किसानों के लिए मोदी का 56 इंच का सीना
जयंत चौधरी ने कहा कि देश में युवा बेरोजगार हैं. केन्द्र सरकार में पद रिक्त हैं. एससी, एसटी, पिछड़ों और सामान्य के लिए आरक्षण हैं लेकिन नौकरियां नहीं है. मोदी जी का 56 इंच का सीना सिर्फ किसानों के लिए है. पाकिस्तान और चाइना के लिए नहीं हैं. पीएम मोदी डरते हैं और चार-पांच लोगों के इशारे पर नाचते हैं. अडानी और अंबानी ने कहा तो ये दिल्ली की सरकार नाचती दिखेगी. किसानों ने लाकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था जारी रखी.
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में बाबा हैं. बाबा ने शादी नहीं की. ईमानदार हैं, तो क्या कुंवारे ईमानदार रहते हैं. कुछ कुंवारों से आप खेत में हर दिन दो चार हो रहे है. उन्होंने कहा कि इनकी ईमानदारी सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करना है. भाजपा की पोल एक राज्यपाल खुद खोल रहे हैं. मोदी जी रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है. योगी जी की सरकार नो कंट्रोल वाली है. योगी जी की सरकार मुगलों के खिलाफ है लेकिन हमारी लड़ाई कुपोषण, गरीबी और महंगाई के खिलाफ है. विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन पर जयंत चौधरी ने कहा कि सपा से बातचीत चल रही है.
इसे भी पढे़ं-सपा से गठबंधन हो या ना हो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLD: जयंत चौधरी
भीड़ से बढ़ा जयंत चौधरी का जोश
रालोद मुखिया जयंत चौधरी की आर्शीवाद पथ सभा में आगरा की अलग-अलग विधानसभा के साथ ही भरतपुर और मथुरा से भी लोग पहुंचे. चौधरी रामवीर क्रीड़ा स्थल पर भीड़ सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया था. मैदान खचाखच भरा हुआ था. फतेहपुर सीकरी को मिनी छपरौली कहा जाता है. यहां की जनता का किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को आशीर्वाद मिला है. अब जयंत चौधरी को भी जाट वोट बैंक के साथ ही सर्वसमाज का वोट मिला है.
बेरोजगारों और किसानों के लिए बनाएंगे कानून
वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रमुख जयंत चौधरी ने मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना मूर्ति इंटर कॉलेज के मैदान में आशीर्वाद पथ कार्यक्रम में पहुंचकर हजारों किसानों को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा हमारी सरकार बनेगी तो किसानों और बेरोजगारों के लिए रोजगार देने के लिए कानून बनाया जाएगा. जयंत चौधरी ने कहा कि आज किसान, व्यापारी और युवा पीढ़ी बेरोजगार घूम रही है. भाजपा झूठे वादे करने वाली सरकार है. प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो हम युवाओं को 1 साल में एक करोड़ नौकरी देंगे. प्रदेश में खजाने की चाभी किसानों के हाथ होगी. उन्होंने कहा कि कहा मैं घोषणा पत्र लेकर आया हूं, कृष्ण की धरती पर प्रदेश की तकदीर बदलेगी. 12 साल पहले भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने के लिए व्यापक आंदोलन चलाया गया था, आज उसे रोकने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं. लखीमपुर खीरी में जो घटना किसानों के साथ हुई बीजेपी सरकार ने किसानों की हत्या की है. किसान इसका बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर लेगा.
जंयत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में राष्ट्रीय लोक दल की अहम भूमिका रहेगी और हमारी सरकार बनी तो किसानों के लिए पुराना बिल माफ आगे के हाफ बिल होंगे. इसके साथ ही युवाओं को एक करोड़ रोजगार दिया जाएगा. किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत राशि बढ़ा दी जाएगी. किसानों का सम्मान बढ़ेगा. राष्ट्रीय लोक दल का 2022 घोषणा पत्र संकल्प पत्र जारी मथुरा से कर रहा हूं. जयंत चौधरी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को फायदा दे रही है. सीधा पैसा पूंजी पतियों की जेब में जा रहा है. यूपी का पैसा बेंगलुरु में बड़े-बड़े होर्डिंग प्रदेश सरकार द्वारा लगवाए गए. लेकिन अब किसान जाग चुका है आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान ईट का जवाब पत्थर से देगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
7 अक्टूबर से मैदान में जयंत चौधरी
रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव की रैलियों की शुरूआत 7 अक्टूबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर से की थी. वैसे जयंत चौधरी को रालोद की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में 9 अक्टूबर 2021 को आगरा के अकोला में हुआ था. यहां की सभा में जयंत चौधरी को आना था. लेकिन, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जयंत चौधरी जनसभा में नहीं आए थे. इसके बाद रालोद मुखिया जयंत चौधरी की 18 अक्टूबर को किरावली की आशीर्वाद पथ सभा और रैली बारिश की वजह से स्थगित की गई है.