उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नक्सलवाद के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - नक्सलवाद के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने नक्सलवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन। देश के प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की कहा जिस प्रकार पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं ठीक वैसे ही देश के अंदर नक्सलवाद का भी सफाया किया जाए

आगरा
आगरा

By

Published : Apr 5, 2021, 6:40 PM IST

आगराः जिले में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने सोमवार को नक्सलवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ देश के जवानों की हुई मुठभेड़ में कई जवान शहीद हो गए. इस पर परिषद का आक्रोश फूट पड़ा. परिषद के सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की. परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं, ठीक वैसे ही देश के अंदर नक्सलवाद का भी सफाया किया जाए. देश के फौजी भाइयों की शहादत का बदला लिया जाए.

आगरा में प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

पुलिस से नोकझोंक
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने सड़क पर नक्सलियों का पुतला दहन किया. इसे लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की कि देश के जवानों की शहादत का बदला जल्द से जल्द मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details