उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मर्यादा पुरुषोत्तम राम की निकली बारात, झूमकर नाचे नगरवासी - आगरा समाचार आज

यूपी के आगरा में शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन किया गया. इस बारात में नगरवासी बारात के साक्षी बने. भारी हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन.

By

Published : Sep 29, 2019, 9:55 AM IST

आगरा: नवरात्रि की पूर्व संध्या पर एत्मादपुर नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन किया गया. इस दौरान विनायक भवन बनी अयोध्या नगरी से प्रभु श्री राम की राम बारात का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने किया. साथ ही पूरे नगर के नगरवासी भगवान श्रीराम की बारात के साक्षी बने. बारात में नगरवासियों ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ नगरवासी बाराती के रूप में पूरी राम बारात यात्रा के दौरान नाचती गाती नजर आई.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन.

भगवान की आरती कर धन्य हुए नगरवासी

नगर के विनायक मैरिज होम से शुरू होकर राम बारात मुख्य बाजार होती हुई बरहन रोड स्थित ममता गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनी जनकपुरी पहुंची. जहां जनकपुर वासियों ने भगवान श्रीराम की बारात पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. इसके अलावा राम बारात का नगर में अलग-अलग समाज के लोगों ने जगह-जगह पर फूल माला और आरती उतारकर पूजन किया. राम बारात में लगभग 20 झांकियां शामिल की गईं थी. जिनमें भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूपों की झांकियों में नगर वासियों का मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details