आगरा: इस बार जेल परिसर समेत लोगों के घर गाय के गोबर से बने दीपों से रोशन होंगे. इसके लिए दीपावली से पहले जिला कारागार ने गाय के गोबर से दीप बनाने की पहल की है. जेल के बंदी गाय के गोबर से दीपों का निर्माण कर रहे हैं. करीब हफ्ते भर से यह दीपक बनाए जा रहे हैं और दीपावली तक करीब एक लाख दीप निर्माण का लक्ष्य है. यह जानकारी जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने दी है.
इस दिवाली जेल में बने गोबर के दीयों से जगमग होंगे घर - आगरा जेल में गाय के गोबर के दीपक
आगरा में जिला कारागार की तरफ से एक नया प्रयोग सामने आया है. दीपावली त्योहार के मौके पर यहां जेल के बंदियों से गाय के गोबर के दीपों का निर्माण कराया जा रहा है. इन दीपों को जिला जेल परिसर तो सजाया ही जाएगा. इसके अलावा हजारों की संख्या में दीपक तैयार कर इन्हें विक्रय भी किया जाएगा.
दरअसल जिला जेल में एक गौशाला स्थित है, जिसमें 80 से 85 गाय पाली जाती हैं. यहां से निकलने वाले गोबर से पहले भी कई प्रयोग हो चुके हैं. इससे पहले जिला जेल के बंदियों ने गाय के गोबर से लकड़ियों का निर्माण किया था, जिन्हें बेचा भी गया था. इस बार दीपावली के मौके पर गाय के गोबर से दीपक बनाए जा रहे हैं. इनसे सजा जेल परिसर तो जगमग करेगा ही. इसके अलावा लोगों के घर भी इन दीपों से रोशन होंगे.
पीडी सलोनिया ने बताया कि यह दीपक किसी भी तरह से हानिकारक नहीं हैं. हालांकि गाय के गोबर से बने दीपकों में आग लगने की संभावना रहती है. लेकिन उन्होंने खुद दीपक जलाकर देखे हैं. इसमें पाया गया कि दीपक जलाने पर न तो यह तेल को सोखता है और न ही इसमें आग लगती है. दीपक बनाने में गाय के गोबर के अलावा किसी अन्य सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला जेल में एक गोशाला काफी समय से चल रही है. जिसमें करीब 80 से 85 गायों का पालन-पोषण होता है. उन्हीं के गोबर से इन दीपकों का निर्माण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दीपावली में चीन के उत्पादों का विकल्प तैयार कर रहीं प्रयागराज की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं