उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सीसीटीवी कैमरे से पुलिस की पहरेदारी, लखनऊ में बैठे अधिकारी देख सकेंगे हर गतिवधि

उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में अब पुलिस की तीसरी आंख से पहरेदारी की जाएगी. एसएसपी बबलू कुमार ने जिले के 25 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिया है और उन्हें इंटरनेट से भी जोड़ दिया गया है.

By

Published : Jul 21, 2019, 3:42 AM IST

जिसमें जिले के 25 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए है.

आगरा:एक साथ ही लखनऊ से हर थाने की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. एक सीसीटीवी कैमरा कार्यालय और दूसरा थाना परिसर पर फोकस करके लगाया जाएगा. इनमें शहर के 15 थाने और देहात के 10 थानों में यह व्यवस्था की जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे से अब पुलिस की होगी पहरेदारी.

जाने पूरा मामला-

  • एसएसपी बबलू कुमार ने आगरा पुलिस के लिए एक नई पहल शुरू की है.
  • देहात में 10 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.
  • हर थाने में 2 कैमरे लगाए गए है.
  • जिसमें जिले के 25 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए है.
  • थाने की पल पल की खबर रखी जाएगी.
  • अब एसएसपी अपने दफ्तर से सीधे हर थाने पर तीसरी आंख से नजर रखेंगे.
  • एसएसपी ने इसकी शुरुआत की है.

''कई बार शिकायत आती थी, कि थानों में नेता और अपराधियों को स्पेशल ट्रीटमेंट प्रभारी देते है. इसलिए यह पहल की है. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ से सीधे डीजीपी दफ्तर से इन सभी थानों पर नजर रखी जा सकती है. इसके साथ ही थाने में दिए जाने वाले अपराधी और सफेदपोश की वीआईपी ट्रीटमेंट पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.''
-बबलू कुमार ,एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details