आगरा: जिले की पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरगना सौदे की रकम वसूलने छत्ता बाजार आया था. गैंग परीक्षा में बैठाने का हर अभ्यर्थी से छह से सात लाख रुपए वसूलता था. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस एक सप्ताह में पुलिस भर्ती के 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अधिकांश फोटो मिलान नहीं होने पर पकड़े गए हैं.
- एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, सॉल्वर गैंग का सरगना अनीश खान है.
- वह एटा के थाना जैथरा के नगला सबित का रहने वाला है.
- उसके साथ धर्मेंद्र सिंह और दुर्योधन को भी गिरफ्तार किया गया है.
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमन यादव, विजय यादव और अरविंद यादव भी उनकी गैंग में हैं.
- गिरोह केंद्र और राज्य की पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सात लाख रुपये में पास कराने का ठेका लेता था.
- आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती में आवेदन किया था.
- धर्मेंद्र की जगह सॉल्वर दुर्योधन ने लिखित परीक्षा दी.
- वह उत्तीर्ण होने के बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन और नाप-जोख कराने आया था.
- आरोपियों से एक स्कार्पियो भी बरामद की गई है.