उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 साल से था कूड़े का ढेर, अब हो रहा सुखद अहसास

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खत्ताघर में 20 सालों से खड़े कूड़े के ढेर को समतल कर दिया गया. अब गार्डन बनाने की प्रक्रिया की जा रही है. स्थानीय लोग जल्द ही फूल-पौधे लगने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे गार्डन का आनंद ले सकें.

By

Published : Dec 22, 2020, 8:00 AM IST

कूड़े का ढेर
कूड़े का ढेर

आगरा :जिले में थाना सदर क्षेत्र के ग्वालियर रोड सेवला स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी के पास खत्ताघर स्थित है. इसकी पहचान कूड़े के पहाड़ की रूप में थी. 20 साल से यहां कूड़ाघर था. आसपास से गुजरने वाले लोग दुर्गंध से परेशान थे. अब यहां गार्डन बनाया जा रहा है. इससे लोग खुश तो हैं पर गार्डन कब पूरा होगा यह सवाल लोगों के जेहन में है.

कूड़े का ढेर बन रहा गार्डन

परेशान थे एक लाख से ज्यादा लोग
सरस्वती विहार कॉलोनी के रास्ते पर जाने से पहले खत्ताघर से होकर गुजरना पड़ता था. इस रास्ते से जाने वाले एक लाख से भी ज्यादा लोगों को आए दिन दिक्कत का सामना करना पड़ता था. खत्ताघर के कूड़े के ढेर के पास से भारी दुर्गंध आती थी. दुर्गंध से परेशान आसपास के लोगों ने यहां से खत्ताघर को हटाने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी. उसके कई वर्षों बाद खत्ताघर की बाउंड्री हुई है.

कूड़े के थे ढेर
खत्ताघर में सालों से कूड़ा डालने के कारण कूड़े के काफी बड़े-बड़े ढेर हो गए थे. आपको बता दें कि छावनी के आठ वार्डों से निकलने वाला कूड़ा 20 साल से सेवला स्थित खत्ताघर में कूड़ा डाला जाता था. इससे यहां कूड़े के चट्टान बन गए थे. आवारा पशुओं के विचरने के कारण कूड़ा सड़क तक बिखरा रहता था.

बदला नक्शा
अब छावनी परिषद ने खत्ताघर का नक्शा ही बदल दिया. खत्ताघर में कूड़े के ढेर को समतल करके इस जगह हरी घास लगाई गई है. फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे कि गार्डन पूरी तरह हरा भरा बना रहे और लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके.

लगे पेड़, फूल लगेंगे
खत्ताघर सुपरवाइजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले यहां कचरा हुआ करता था. अभी मुझे आए एक महीना हुआ है. अभी तीन गार्डन बनाए हुए हैं. अभी दो और गार्डन बनाने हैं. गार्डन में पेड़ भी लगाए गए हैं. बरगद ,नीम ,अशोक, इन तरीके के पेड़ लगाए गए हैं. अभी आगे फूल पत्ती के भी पेड़ लगाए जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details