आगरा: जिले की एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में होली की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने होलिका की पूजा की और मन्नत मांगी. इस दौरान काफी संख्या में युवक भी पूजा करते हुए देखे गए. वहीं महिलाएं टोलियां बनाकर गीत गाती हुई नजर आईं.
आगरा में युवकों ने होलिका की पूजा कर मांगी देश की सलामती - गुलाल
होली के त्यौहार पर आगरा में महिलाओं ने होलिका के फेरे लगाकर पूजा-अर्चना की. वहीं युवकों ने देश की सलामती की मन्नत मांगी.
होलिका की पूजा के बाद मांगी गई मन्नत
होली की पूजा में शामिल हुए युवकों का मानना है कि प्राचीन समय से होलिका की पूजा होती चली आ रही है. होली के पावन पर्व पर जाने अनजाने में हुई गलतियों को भुलाकर, गुलाल लगाकर गले मिल गिले-शिकवे को दूर करते हैं. पूजा-अर्चना करने के बाद धागे से सात फेरे लगा कर मन्नत मांगी जाती है.
इस दौरान अधिकतर युवकों ने देश की सुरक्षा और भारतीय सेना के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए मन्नतें मांगी. होलिका की पूजा के बाद महिलाओं ने प्रसाद वितरण किया.