आगरा: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं आगरा के मुस्लिम समाज ने मिसाल पेश की है. जामा मस्जिद की कमेटी के आह्वान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमे की नमाज घर पर ही अदा की है. एसएसपी बबलू कुमार ने आगरा वासियों की जमकर तारीफ भी की.
लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में लगे पोस्टर, घरों पर अदा हुई नमाज
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए सभी जगहों पर लॉक-डाउन कर दिया गया है. जामा मस्जिद की कमेटी के आह्वाहन के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमे की नमाज घर पर ही अदा किए और एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाए.
जनता ने लॉक-डाउन का किया पालन
लॉकडाउन लागू होने के बाद शुक्रवार को आगरा में मस्जिदों में लॉकडाउन के चलते अंदर आना मना कर दिया गया है. पोस्टर लगाकर दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर पुलिस की मौजूदगी रही. जनता लॉकडाउन का पालन करते हुए नमाज के लिए नहीं आए.
एसएसपी बबलू कुमार और जिलाधिकारी प्रभु नारायण ने स्वयं निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने आगरा वासियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जनता लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रही है. जामा मस्जिद में भी नमाज नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस सहयोग को देखकर लग रहा है कि कोरोना वायरस की चेन को जरूर तोड़ जा सकता है.