आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 625 पर पहुंच गई है. इसके बाद भी जिले में हर स्तर पर कोरोना के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. एमजी रोड पर संचालित सिटी बसों में सवारियां खचाखच भरी जा रही हैं. यात्रा के दौरान लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रह हैं.
कोरोना नियमों की उड़ी रहीं धज्जियां, बसों में बैठ रहीं 70 तक सवारियां
यूपी के आगरा में कोरोना नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां बसों में 60 से 70 सवारियों को बैठाया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा.
इसे भी पढ़ें :कोरोना की दूसरी लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी
कोरोना महामारी में भी बरत रहे लापरवाही
आगरा में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. बावजूद, इसके लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर लोग धड़ल्ले से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बस स्टैंड पर बसों में 50 प्रतिशत से अधिक सवारियों को बैठाया जा रहा है. बसें 60 से 70 सवारियों से भरी रहती हैं. इस दौरान न तो लोग मास्क लगाते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं. इतना ही नहीं, बसों में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि लोग खुद ही कोरोना महामारी को बुलावा दे रहे हैं.