उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग - आगरा में पानी की किल्लत

यूपी के आगरा जिले में लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां लोग पानी के लिए रातभर जागते हैं तब जाकर उन्हें साफ पानी नसीब होता है.

आगरा में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग
आगरा में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

By

Published : Mar 30, 2021, 4:50 AM IST

आगरा: जिले के यमुना पार स्थित कालिंदी विहार वार्ड नंबर 59 में लोग पानी की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं. यहां लोग रात भर पानी लेने के लिए जागते हैं. वहीं यहां के क्षेत्रीय पार्षद का कहना है इस समस्या का जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा और लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

पीने के पानी की समस्या

आगरा जनपद के यमुना पार स्थित कालिंदी विहार वार्ड नंबर 29 में रहने वाले लोगों ने बताया कि कई सालों से पानी की समस्या से उनके वार्ड में बनी हुई है. गर्मियों में अक्सर पानी की समस्या बनी रहती है. यहां के लोग टैंकर, फिल्टर और बोतल बंद पानी से ही अपना काम चलाते हैं.

पानी की समस्या को लेकर यहां की स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पानी की सप्लाई का कोई वक्त नहीं होता है. कभी सुबह तो कभी रात को सप्लाई होती है, जिस वजह से लोगों को नल के पास पहरा देना पड़ता है कि पानी कब आएगा. रात भर जाग कर घर के लोग पानी की पहरेदारी करते हैं तब जाकर लोगों को पानी नसीब होता है.

लोगों ने बताया कि कालिंदी विहार क्षेत्र का पानी काफी अरसे से खारा है. पानी की यहां विकट समस्या बनी रहती है. पीने के लिए अक्सर लोगों को टैंकर के पानी की आवश्यकता होती है. टैंकर और फिल्टर पानी पर आश्रित होना पड़ता है. क्योंकि यहां गंदा और बदबूदार पानी हमेशा आता है.

होली के बाद गंगाजल मिलने की संभावना

भाजपा से पार्षद पुष्पा कुशवाह के पति महेश कुशवाहा ने बताया कि नगर निगम द्वारा 20 लाख का बजट पास हुआ है, जिससे जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. होली के बाद से लोगों को गंगा जल भी प्रॉपर तरीके से मिलने लगेगा, जिससे लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details