उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चंबल घाट पर स्ट्रीमर बंद होने से यात्रियों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल घाट पर स्ट्रीमर में तकनीकी खराबी आ जाने से यात्रियों ने हंगामा किया. यह तकनीकी खराबी कुछ दिन पहले आए बाढ़ के कारण हुई हैं, जिसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में यात्री घाट पर फंसे रह गए.

By

Published : Jul 31, 2019, 10:11 PM IST

चंबल घाट पर जमा है कूड़ा.

आगरा: पिनाहट में चंबल घाट पर तकनीकी खराबी के चलते स्ट्रीमर का संचालन नहीं होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. चंबल के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में यात्री एकत्रित होकर नदी को पार करके आने का इंतजार कर रहे थे. आक्रोशित यात्रियों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि स्ट्रीमर को सही क्यों नहीं कराया जा रहा है.

चंबल घाट पर जमा है कूड़ा.

स्ट्रीमर का संचालन न होने पर हंगामा-

  • चंबल नदी में तीन दिन पूर्व आई बाढ़ के कारण गंदगी और कूड़ा आने से स्ट्रीमर नहीं चल पा रहा है.
  • यात्री पप्पू ने बताया कि हमें महोबा जाना है और चार घंटे से स्ट्रीमर चलने का इंतजार कर रहे हैं.
  • गौरा देवी ने कहा कि सुबह से चंबल के किनारे बैठी हूं, लेकिन स्ट्रीमर नहीं चल रहा है.
  • स्ट्रीमर चालक राजवीर के मुताबिक चंबल नदी में भारी मात्रा में कूड़ा आ जाने के कारण स्ट्रीमर के पंखे में कूड़ा फंस जाता है.
  • इसी वजह से स्ट्रीमर का एक इंजन खराब हो गया है.
  • दूसरा इंजन चालू तो है, लेकिन पंखा खराब हो जाने के कारण स्ट्रीमर मैं बैठे यात्रियों के लिए खतरा बढ़ सकता है.
  • नदी के दूसरी तरफ यात्रियों से भरे इस स्ट्रीमर को ले जाने में काफी कठिनाई और खतरा भरा कार्य होता है.
  • जान को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं, इसके कारण हमने स्ट्रीमर बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details