उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: श्री राम बारात का होगा आयोजन, अनुमति के लिए एसडीएम से मिले आयोजक

यूपी के आगरा की तहसील एत्मादपुर में भगवान राम की बारात का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जाना है. इसके लिए सोमवार को आयोजकों ने एसडीएम गरिमा सिंह से मुलाकात कर पत्र देकर आयोजन की अनुमति मांगी. आपको बता दें कि विगत वर्ष बिना अनुमति राम बारात का आयोजन किया गया था.

भगवान श्री राम बारात की अनुमति के लिए एसडीएम से मिले आयोजक.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:16 PM IST

आगरा:जिले में 11 अक्टूबर को होने वाली भगवान श्री राम की बारात की अनुमति के लिए आयोजक एसडीएम गरिमा सिंह से मिले. पिछले वर्ष इस आयोजन की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बावजूद भी राम बारात का आयोजन किया गया था. इस वजह से आयोजन समिति पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. पिछले वर्ष अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया ने बारात का शुभारंभ किया था.

भगवान श्री राम बारात की अनुमति के लिए एसडीएम से मिले आयोजक.

किया जाएगा राम बारात का आयोजन

  • श्री राम सेवा समिति द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन किया जा रहा है.
  • राम बारात का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जाएगा.
  • आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमवीर सिंह चौहान और अन्य सदस्यों ने एसडीएम गरिमा सिंह को पत्र सौंप कर अनुमति मांगी.
  • एसडीएम एत्मादपुर गरिमा सिंह ने थानाध्यक्ष बरहन को आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.
  • विगत वर्ष भारत संगम सेवा संस्थान द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन किया गया था.
  • जिसकी अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी, उसके बावजूद राम बारात का आयोजन किया गया था.
  • बारात का शुभारंभ अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया ने किया था.
  • इस मामले में प्रशासन ने आयोजन समिति के सत्रह सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया था.

वहीं ग्राम प्रधान के पति और आयोजन समिति सदस्य बंटी चौहान का कहना है कि प्रशासन अनुमति दे या ना दे भगवान श्री राम की बारात का आयोजन अवश्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details