आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर एक मजदूर घायल हो गया था. मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार्रवाई के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर थाने पर हंगामा किया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - आगरा खबर
आगरा के थाना बाह क्षेत्र के ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर थाने पर हंगामा किया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये था मामला
जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती पुरा निवासी राजू उर्फ मेघराज सिंह जरार गल्ला मंडी में ठेकेदार के यहां पर मजदूरी का कार्य करता था. दो दिन पूर्व बुधवार को गल्ला मंडी से एफसीआई का गल्ला लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली क्षेत्र के मई गांव जा रहा था. ट्रॉली में भरे गल्ला की बोरियों के ऊपर राजू बैठा हुआ था. आरोप है कि गल्ले से भरे ट्रैक्टर को लापरवाही से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चालक चला रहा था, जिसके कारण ट्राली से मजदूर नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आकर कुचल कर घायल हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गल्ले से भरे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आनन-फानन में गंभीर घायल मजदूर राजू को इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुक्रवार सुबह परिजन तहरीर देने बाह थाने पहुंचे. जहां उन्होंने गल्ले से भरे ट्रैक्टर को खड़ा नहीं पाया. जिस पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने थाने पर जमकर हंगामा किया. थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार ने परिजनों एवं ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया कि ट्रैक्टर में एफसीआई का सरकारी गल्ला भरा हुआ था. जिसे हम थाने में नहीं रोक सकते थे. आपकी तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ट्रैक्टर एवं चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की है.