उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 3400 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - agra corona latest update

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया. जिले में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 110 पहुंच गया. वहीं 83 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को बाजारों में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने टीम बनाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों और दुकानदारों के चालान भी किए.

agra news
बिना मास्क वालों का किया गया चालान.

By

Published : Sep 8, 2020, 9:31 AM IST

आगरा:जिले में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया. जिले में अब संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 110 पहुंच गया, जबकि सोमवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 3459 हो गई. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं. सोमवार को बाजारों में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने टीम बनाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों और दुकानदारों के चालान किए. उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि दोबारा से फिर बिना मास्क मिले तो दुकान को बंद करा दिया जाएगा.


आगरा में सितंबर माह की शुरुआत में कोरोना संक्रमण शहर और देहात में कहर बरपा रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 650 हो चुकी है. वहीं अब तक आगरा में 2699 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.


डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने सोमवार को जिले भर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बना कर सभी प्रमुख बाजारों में आकस्मिक निरीक्षण कराया. इस दौरान बिना मास्क के लोगों का चालान किया गया. दुकानदारों के भी चालान किए गए. दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में फिर बिना मास्क मिले तो उनकी दुकान को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शहर के सभी बाजारों में यह अभियान चलाया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों को अलर्ट किया जा सके. बिना मास्क घूमने वालों को समझाया जा सके. बिना मास्क बाजारों में दुकान खोलने वाले दुकानदारों का चालान किया जा सके. यह अभियान आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा.

सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव ने बताया कि शहर के सभी सर्किल में इसी तरह से अभियान चलाया गया है. बिना मास्क मिले लोगों से ₹500 अभी दंड स्वरूप वसूले गए हैं. उन्हें समझाया गया है कि मास्क लगाएं. यदि भविष्य में बिना मास्क के मिलते हैं तो और ज्यादा रकम का चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details