उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मिला वृद्ध महिला का शव, देवर और भतीजों पर हत्या का आरोप - murder in agra

आगरा में बंटवारे को लेकर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है.साथ ही जरूरी साक्ष्यों को भी इकठ्ठा किया गया है.

etv bharat
बटवारे को लेकर वृद्धा महिला की हत्या

By

Published : Jun 8, 2022, 3:17 PM IST

आगरा:थाना कमला नगर क्षेत्र के एक घर में वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला बीते दिन 7 जून देर शाम का है. परिजनों के अनुसार मृतका मीना देवी घर में अकेली थी. घर लौटने पर मीना देवी फर्श पर पड़ी मिली. परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतका के देवर और भतीजों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बल्केश्वर रजवाड़ा जसवंत की छतरी के नजदीक वृद्धा मीना देवी परिवार के साथ रहती थीं. जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. वृद्ध मीना देवी घर पर अकेली थी. घर के सदस्य जब देर रात लौट कर आये तो मीना देवी जमीन पर पड़ी मिली. यह देख कर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मीना देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मीना देवी की बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. .

मीना देवी के बेटे ने अपने चाचा और ताऊ सहित भाईयों पर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. घर में आने-जाने वालों की सूची बनाई जा रही है. पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है. हत्यारोपियों के खुलासे के लिये घटनास्थल से विधि प्रयोग शाला टीम ने कुछ साक्ष्य भी जुटाए है.पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. परिजनों के अनुसार उनके परिवार में बंटवारे को लेकर कलह थी. कई बार झगड़े भी हो चुके हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details