आगराःउन्नाव रेप पीड़िता का शव आगरा से गुजरने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ की होर्डिंग पर कालिख पोत दी. साथ ही प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. यही नहीं, इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.
आगराः NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के पोस्टर पर लगाई कालिख, एक गिरफ्तार - सीएम की होर्डिंग पर कालिख पोती गई
यूपी के आगरा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम की होर्डिंग पर कालिख पोतकर इसका वीडियो भी वायरल कर दिया. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.
कालिख पोतते एनएसयूआई के कार्यकर्ता.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्नाव रेप कांड के बाद सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कई अन्य दुष्कर्म के आरोपियों को भाजपा का सदस्य बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का आरोप भी लगाया. बीते शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आगरा के राजामंडी चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया था.
इसे भी पढ़ें- आगरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
Last Updated : Dec 7, 2019, 11:36 PM IST