आगराःताजनगरी में कोरोना का खौफ कम नहीं हो रहा है. रविवार रात यहां कोरोना का एक नया मरीज समाने आया है. वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में वहां से लौटा था. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. जबकि उसके परिवार के 14 सदस्यों को क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 11 हो गई है.
बता दें कि, रावली क्षेत्र निवासी कॉलेज संचालक का 17 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है. वह इंग्लैंड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. वह 18 मार्च को आगरा लौटा था. 28 मार्च को कॉलेज संचालक अपने बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे.