उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा कोरोना पॉजिटिव, आगरा में अब तक 11 केस - कोरोना वायरस के लक्षण

यूपी के आगरा में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. ये मरीज हाल में इंग्लैंड से लौटा था. इसके साथ ही आगरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 11 पहुंच गयी है. इस मरीज के पिता कॉलेज के संचालक हैं. जिनके पूरे परिवार को क्वॉरंटाइन में रखा गया है.

agra news
इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Mar 30, 2020, 10:19 AM IST

आगराःताजनगरी में कोरोना का खौफ कम नहीं हो रहा है. रविवार रात यहां कोरोना का एक नया मरीज समाने आया है. वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में वहां से लौटा था. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. जबकि उसके परिवार के 14 सदस्यों को क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 11 हो गई है.

बता दें कि, रावली क्षेत्र निवासी कॉलेज संचालक का 17 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है. वह इंग्लैंड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. वह 18 मार्च को आगरा लौटा था. 28 मार्च को कॉलेज संचालक अपने बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा आगरा रेल मंडल

यहां दोनों के सैंपल लिए गए. रविवार रात छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंच गई. छात्र को एसएन इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. वहीं छात्र के पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव कॉलेज संचालक के परिवार के 14 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details