आगरा: नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Environmental Engineering Research Institute) की टीम जल्द ही आगरा आएगी. नीरी को ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर का सर्वे करके रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करनी है. इससे एक बार फिर ताजमहल की बाउंड्रीवाल से 500 मीटर परिधि में व्यवसायिक गतिविधियों का मामला चर्चा में आ गया है.
बता दें कि, 26 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के बाद एडीए को आदेश दिया कि, ताजमहल की बाउंड्रीवाल से 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगाएं. इस क्षेत्र में दर्जनों हैंडीक्राफ्ट शोरूम, सैंकड़ों दुकानें, दर्जनों रेस्टोरेंट और होटल्स बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इस क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगने से एडीए ने करीब तीन हजार नोटिस दिए. एडीए की कार्रवाई से10 हजार प्रतिष्ठान के करीब 30 हजार लोगों की आजीविका का साधन छिनने का खतरा मंडराने लगा.
इस पर व्यापारियों ने ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के नाम संस्था बनाई और सीएम योगी से गुहार लगाई थी. अलग अलग तरह से विरोध जताया था. फिर, सुप्रीम कोर्ट की शरण ली. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नीरी से सर्वे कराकर तीन महीने के अंदर रिपोर्ट तलब की थी. आगरा में नीरी की टीम (NEERI team in Agra) पहुंचेगी और नीरी को सर्वे में व्यवसायिक गतिविधियों से ताज पर किसी भी तरह का नुकसान का जिक्र करना है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला देना है.