उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल का सर्वे करने जल्द आएगी नीरी की टीम, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करनी है रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Environmental Engineering Research Institute) टीम को ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे का निरीक्षण करना है. आगरा में नीरी की टीम (NEERI team in Agra) इस दौरान व्यवसायिक गतिविधियों का सर्वे करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 10:13 AM IST

आगरा: नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Environmental Engineering Research Institute) की टीम जल्द ही आगरा आएगी. नीरी को ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर का सर्वे करके रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करनी है. इससे एक बार फिर ताजमहल की बाउंड्रीवाल से 500 मीटर परिधि में व्यवसायिक गतिविधियों का मामला चर्चा में आ गया है.


बता दें कि, 26 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के बाद एडीए को आदेश दिया कि, ताजमहल की बाउंड्रीवाल से 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगाएं. इस क्षेत्र में दर्जनों हैंडीक्राफ्ट शोरूम, सैंकड़ों दुकानें, दर्जनों रेस्टोरेंट और होटल्स बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इस क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगने से एडीए ने करीब तीन हजार नोटिस दिए. एडीए की कार्रवाई से10 हजार प्रतिष्ठान के करीब 30 हजार लोगों की आजीविका का साधन छिनने का खतरा मंडराने लगा.

इस पर व्यापारियों ने ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के नाम संस्था बनाई और सीएम योगी से गुहार लगाई थी. अलग अलग तरह से विरोध जताया था. फिर, सुप्रीम कोर्ट की शरण ली. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नीरी से सर्वे कराकर तीन महीने के अंदर रिपोर्ट तलब की थी. आगरा में नीरी की टीम (NEERI team in Agra) पहुंचेगी और नीरी को सर्वे में व्यवसायिक गतिविधियों से ताज पर किसी भी तरह का नुकसान का जिक्र करना है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला देना है.

पर्यटकों को नहीं मिलेगा पानी: भले ही अभी सुप्रीम कोर्ट से पर्यटन कारोबारियों को राहत मिरी है. नीरी की सर्वे रिपोर्ट पर सब टिका है. सर्वे की रिपोर्ट के बाद यदि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में यदि व्यवसायिक गतिविधि बंद की गई तो मोहब्बत की निशानी देखने आने वाले पर्यटकों के सामने खाने पीने की वस्तुओं की समस्या पैदा होगी. ताजमहल के आसपास कोई भी खाने पीने या अन्य दुकान नहीं होंगी. ऐसी स्थिति में ताजमहल आने वाले पर्यटकों को पानी की बोतल खरीदने के लिए लंबी दौड लगानी पडेगी.


ये भी पढ़ें- गोल्फ कार्ट पर QR कोड से मिल रहा ताजमहल का टिकट, अब कोई VIP एंट्री नहीं

17 जनवरी तक की दी थी राहत:एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और आदेश के बाद ही ताजमहल की बाउंड्रीवाल से 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन की 17 जनवरी-2023 तक की छूट दी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नीरी की टीम आगरा आएगी. संभावना है कि, नीरी की टीम चार या छह जनवरी को आ सकती है. यह टीम ताजमहल क्षेत्र का निरीक्षण करके एक सर्वे रिपोर्ट (NEERI team in Agra for tajmahal survey ) तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details