आगरा: भारत आई नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) लीग की सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने ताजमहल का दीदार किया. उत्तरी अमेरिका की यह प्रसिद्ध टीम चार्टर प्लेन से सीधे अमेरिका से आगरा आई थी. टीम अपने इस दौरे में इंडियाना पेसर्स के साथ 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को मैच खेलेगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों ने ताज महल में जमकर फोटो सेशन कराया और ताजमहल के बारे में जानकारी ली.
NBA India Games 2019: सैक्रामेंटो किंग्स ने किया ताज का दीदार - up news
ऐसा पहली बार है, जब एनबीए मैच का आयोजन भारत में होने जा रहा है. ये मुकाबला सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा. इस दौरान सैक्रामेंटो किंग्स ने दुनिया के साथ अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार किया.
बता दें कि बुधवार सुबह खेरिया एयरपोर्ट पर टीम विशेष विमान से पहुंची. टीम के सदस्य ताजमहल देखने गए. टीम में 90 से अधिक सदस्य शामिल थे. इनमें 22 का कोर ग्रुप था, कोर ग्रुप में खिलाड़ी, हेड कोच, फिजियो आदि शामिल थे. उनके साथ टीम के मालिक भारतीय मूल के विवेक रनदीव भी आए.
ताज में प्रवेश करते ही टीम के सदस्य स्मारक की सुंदरता में खोए नजर आए. सभी की नजरें ताजमहल पर टिक गईं और जुबान पर ताजमहल की खूबसूरती के कसीदे थे. सभी ने ताजमहल की वास्तुकला, स्थापत्य, पच्चीकारी, इनले वर्क, इतिहास आदि में काफी रुचि ली. कई सवाल भी इस बारे में गाइड से पूछे. टीम करीब डेढ़ घंटे तक स्मारक में रुकी. एनबीए किंग्स बास्केटबॉल लीग की टीम भारत दौरे पर इंडियाना पेसर्स के साथ खेलेगी.