आगराःयूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों के नामांकन वापसी का दिन था. इसके बाद देर शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार हो गई. आगरा नगर निगम के 100 वार्ड में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 562 ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया. गुरुवार को 50 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. आगरा नगर निगम के 2 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. ऐसे में अब चुनावी मैदान में 510 प्रत्याशी रह गए हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया में शामिल होने वालों में अधिकांश डमी प्रत्याशी थे.
वहीं, पूरे आगरा में कुल 141 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इनमें महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद प्रत्याशी शामिल हैं. इसके बाद अब चुनावी मैदान में कुल 1223 लोग हैं. वहीं, एक नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के सभासद का भी अब निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है.
दो वार्ड मेंभाजपा पार्षदरहेनिर्विरोधःआगरा नगर निगम के दो वार्ड ऐसे हैं, जहां मतदान नहीं होगा. इसमें वार्ड 94 कमला नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया है. इससे बिना चुनाव के प्रदीप अग्रवाल का पार्षद बनना तय हो गया है. वहीं, नगर निगम के वार्ड 54 से भी भाजपा की ही प्रत्याशी रेनू गुप्ता भी निर्विरोध पार्षद बनने वाली हैं. इस वार्ड से सपा की प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना ने पर्चा भरा था. लेकिन, गुरुवार को क्षमा ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
वार्ड 60में सबसे ज्यादा प्रत्याशीःनिकाय चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड 60 नरायच पूर्व में हैं. नाम वापसी के बाद अब यहां से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा नगर निगम के वार्ड 62 सरला बाग से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.