आगरा : सड़क पर कूड़ा जलाया तो होगी सख्त कार्रवाई - आगरा स्मार्ट सिटी
ताजनगरी में इस समय पुलिस और नगर निगम द्वारा कूड़ा जलाने से रोकने को अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रशासन ने कूड़ा जलाने वाले दोषियों के खिलाफ जुर्माना और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सड़क पर कूड़ा जलाया तो प्रशासन करेगा कार्रवाई
आगरा :कूड़ा जलाने को लेकर प्रशासन की सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है. नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बर पर जनता द्वारा किसी को जलाते देख उसकी फोटो भेजी जा रही हैं. उन फोटो को देखकर तत्काल दोषियों के खिलाफ जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नगर निगम ने रविवार तीन सफाई कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
- अभियंता राजीव राठी ने हेल्पलाइन नम्बर 7300740631 जारी किया है. इस नम्बर पर वाट्सएप सुविधा है.
- शहर में जनता कूड़ा जलाने वालों की फोटो खींच कर इस नम्बर पर भेजते हैं.
- फोटो भेजने वाले की पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाती है और तत्काल अधिकारी मौके पर जाते हैं.
- कूड़ा जलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
- छोटे स्तर पर 5 हजार रुपये एनजीटी के अनुसार दंड और बल्क स्तर पर 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा जाएगा.
- शहर में अभी तक 20 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है और उनमें से तीन नगर निगम सफाई कर्मी भी हैं. इसके साथ ही दो स्कूलों पर एफआईआर भी की जा चुकी है.
TAGGED:
municipal corporation