उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नगर निगम ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम ने कोठी मीना बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. वहीं रेलवे ने नगला छऊआ में रेलवे लाइन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को चेताया और उन्हें हिदायत दी.

agra news
नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर.

By

Published : Sep 13, 2020, 12:19 PM IST

आगरा:शहर में नगर निगम और रेलवे की ओर से अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं रेलवे ने नगला छऊआ में रेलवे लाइन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को चेताया और उन्हें हिदायत दी. रेलवे ने कहा कि सभी अतिक्रमण हटा लें और दूसरी जगह चले जाएं, अन्यथा जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया जाएगा. जेसीबी का खर्चा भी उन्हीं लोगों को देना पड़ेगा.


नगर निगम ने कोठी मीना बाजार मैदान में अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को हटाने के लिए अभियान चलाया. जेसीबी से लोगों के झुग्गी झोपड़ी तोड़ दिए गए. इस दौरान तमाम लोगों ने नगर निगम के इस कार्रवाई का विरोध किया.

आशियाना ध्वस्त होने पर एक महिला ने कहा कि पहले ही नगर निगम की ओर से उन्हें यहां से क्यों नहीं हटाया गया. जब वे यहां रहने के लिए अपनी झुग्गी झोपड़ी डाल रहे थे, यदि पहले ही हटा दिया जाता तो वे कर्जा लेकर के यहां पर तिरपाल से आशियाना क्यों बनाती. ₹10000 ब्याज पर लेकर बारिश के चलते तिरपाल डलवाई थी और एक मिनट में उसे फाड़ के फेंक दिया. ऐसे में वह कहां जाएंगे. न कोई रोजगार है और न ही कोई खाने की व्यवस्था है.

दूसरी महिला का कहना है कि उन्हें एक भी बार यह नहीं बताया गया कि अतिक्रमण हटाया जाएगा. यदि बता दिया जाता तो वह पहले अपना सामान हटा लेते, जिससे इतना नुकसान नहीं होता.

अतिक्रमण हटा रहे अधिकारी तहसीलदार प्रेमपाल सिंह ने कहा कि जो भी सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा, उसे हटाया जाएगा. कोई भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं कर सकता है. जहां-जहां से शिकायत मिल रही है, उसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details