उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यह कैसा अथिति सत्कार...पर्यटन मंत्री ने बिना बुके दिए किया मंगोलिया के राष्ट्रपति का स्वागत - president khaltgamin batulga in agra

मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ताज का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे. उनके स्वागत के लिए जिले के आलाधिकारी और प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी पहुंचे. वहीं राष्ट्रपति के स्वागत के लिए आलाधिकारी और पर्यटन राज्यमंत्री बुके लाना भूल गए और अधिकारियों के हाथ में स्वागत के लिए एक भी फूल नहीं था.

बुके दिए किया मंगोलिया के राष्ट्रपति का स्वागत

By

Published : Sep 21, 2019, 10:53 PM IST

आगरा:मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टगामीन बाटुल्गा शनिवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. यमुना एक्सप्रेस-वे से राष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल आगरा के शिल्पग्राम पार्किंग में पहुंचा. जहां पर पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना बुके दिए ही सभी का स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति खल्टगामीन बाटुल्गा अफने परिजन और प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल का दीदार करने गोल्फ कार्ट से रवाना हुए.

पर्यटन मंत्री ने बिना बुके दिए किया मंगोलिया के राष्ट्रपति का स्वागत.

पढ़ें: मंगोलिया के राष्ट्रपति कल करेंगे ताज का दीदार, दो घंटे आम पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश

अधिकारियों ने बिना बुके दिए किया मंगोलिया के राष्ट्रपति का स्वागत
जिला प्रशासन की ओर से मंगोलिया के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मयूर डांस का भी इंतजाम किया गया, लेकिन उनके स्वागत के लिए बुके लाना अधिकारी भूल गए. अधिकारियों के हाथ में एक भी फूल नहीं था और ना ही पर्यटन राज्यमंत्री के पास बुके था. पहले ही बुके नहीं होने पर अधिकारियों ने अधीनस्थों की भी क्लास ली, लेकिन अब इस बारे में अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने ताज का किया दीदार
शिल्पग्राम में प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने राष्ट्रपति बाटुल्गा का स्वागत किया. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के साथ के राष्ट्रपति बाटुल्गा को ताज का दीदार कराने के लिए ताजमहल परिसर में रुके. जब मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रतिनिधिमंडल आगरा आया, उस समय रिमझिम फुहार पड़ रही थी. काफी समय तक सभी लोग ताज परिसर केरॉयल गेट पर खड़े रहे, फिर रिमझिम फुहारों में उन्होंने ताजमजल की खूबसूरती का दीदार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details