आगराःशाहगंज थाना क्षेत्र से 15 दिनों से लापता मानसिक विक्षप्ति युवक श्री गंगानगर के बीएसएफ सेंटर में मिला है. इसके बाद शाहगंज पुलिस ने गुमशुदा युवक को उसके परिवार से मिला दिया. दरअसल, थाना शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरीपुरा गांव निवासी जूता कारीगर रमेश 21 वर्षीय बीमार बेटा सनी 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था. जिसकी थाना शाहगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पूरे 15 दिन बीतने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान 20 जून को थाना शाहगंज पुलिस को राजस्थान के श्री गंगानगर से बीएसएफ के कमांड सेंटर से फोन आया. बीएसएफ के मुताबिक सनी घूमते-घूमते बॉर्डर के नजदीक पहुंच गया था. जिसे संदिग्ध समझ कर बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया था.
बीएसएफ ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना पूरा नाम पता बता दिया. जिसके बाद बीएसएफ ने थाना शाहगंज पुलिस से बीते सोमवार को संपर्क किया. फोन के माध्यम से सनी की पहचान करायी गयी. जिसके बाद पुलिस, सनी के परिजनों को अपने साथ लेकर श्री गंगानगर बीएसएफ के कमांड सेंटर पहुंची. वहां बीएसएफ ने सनी को शाहगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद आगरा पहुंच कर शाहगंज पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद सनी को उसके परिजनों को सौंप दिया.