आगरा: जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में कई घंटे से लापता बच्ची का शव तालाब में मिला. पुलिस और पीएसी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव बाहर निकाला. परिजनों के कहने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव घरवालों को सौंप दिया. फिलहाल बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि जैत थाना क्षेत्र के जोनाई गांव निवासी बंटी की तीन वर्षीय बेटी मुनिया की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मासूम की तलाश में जुट गई. रविवार की शाम पुलिस और पीएसी की टीम की काफी खोजबीन के बाद गांव के नजदीक तालाब में बच्ची का शव मिला. पीएसी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पंद्रह फीट गहरे तालाब से बाहर निकाला. मासूम के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें-एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल ने दी जान, एक ही फंदे से लटके मिले शव