उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दबंगों ने स्कूल पर किया कब्जा, सड़क किनारे बैठ बच्चे कर रहे पढ़ाई

सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नित नई योजनाएं लागू कर रही है. वहीं सरकार में दबंग लोग शिक्षा के मंदिरों पर कब्जा करने से नहीं चूक रहे हैं. हाईवे पर स्थित स्कूल की बढ़ती कीमतों के चलते दो भाइयों ने 28 साल से चल रहे स्कूल में ताला लगा दिया है. देश का भविष्य सड़कों पर पढ़ाई कर रहा है.

By

Published : Jul 2, 2019, 11:58 PM IST

दबंगों ने स्कूल में लगाया ताला, सड़क पर पढ़ रहे मासूम

आगरा: दो भाईयों के विवाद में स्कूल के बच्चें सड़कों पर बैठकर पढ़ रहे हैं. नेशनल हाइवे के किनारे स्कूल चल रहा है. भीषण गर्मी में बिना छत के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल की हालत कुछ ऐसी है कि जब बच्चे पढ़ने आते हैं तो बच्चों के परिजन हाईवे पर दौड़ रही गाड़ियों से उनकी सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं.

बिना पंखा, बेंच और पीने के पानी की व्यवस्था के बिना सड़क पर स्कूल चलाया जा रहा है. हाइवे पर स्थित स्कूल की बढ़ती कीमतों के चलते दो भाईयों में विवाद हो गया है. 28 साल से चल रहे स्कूल की जगह पर एक भाई की नजर पड़ गयी. तमाम नियमों को ताक पर रख कर दबंग भाई ने स्कूल पर ताला लगा दिया है. वहीं दूसरा भाई अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गया है. देश का भविष्य सड़कों पर पढ़ाई कर रहा है.

दबंगों ने स्कूल में लगाया ताला, सड़क पर पढ़ रहे मासूम

देश का भविष्य सड़कों पर कर रहे पढ़ाई-

  • आगरा के थाना हरीपर्वत के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षा मंदिर इन दिनों ताला पड़ा हुआ.
  • यहां 28 वर्षों से स्कूल का संचालन हो रहा है. वर्तमान सत्र में 250 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
  • विद्यालय के उपप्रबंधक सुधांशु पराशर के मुताबिक सरकारी कागजों में यह जमीन न पुश्तैनी है और न किसी ट्रस्ट की है.
  • स्कूल की जगह पर कुमुद कांत पराशर, भगत सिंह और छाया पराशर ने मिलीभगत कर दावेदारी कर दी है.
  • स्कूल के लोग तमाम अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
  • पुलिस स्कूल के काम को दो बार आकर काम रुकवा चुकी है. स्कूल के गेट पर दबंग भाई ने ताला डाल दिया है.
  • नियमानुसार किसी भी व्यवस्था के चलते सत्र के बीच में स्कूल के साथ कुछ नहीं हो सकता है पर फिर भी दबंग नहीं मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details