आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में राजस्थान के धौलपुर से चंबल की रेत लादकर ला रहे ट्रैक्टर चालक ने यूपी पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया, लेकिन चालक खेतों में कूदकर भाग गया. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक का पता लगाने में जुट गई है.
खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे दारोगा - Agra hindi news
आगरा जिले में धौलपुर से चंबल की रेत लादकर ला रहे ट्रैक्टर चालक ने यूपी पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने प्रयास किया. पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचाई और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. वहीं, चालक फरार हो गया.
सैंया थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक संजीव कुमार हाइवे स्थित जाजऊ कट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान धौलपुर की ओर से चंबल की रेत भरकर यूपी सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे ओवरलोड ट्रैक्टर को रोकने का पुलिस टीम ने प्रयास किया. पुलिस टीम को देखकर चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ाकर पुलिसकर्मियों समेत चेकिंग में लगे दारोगा संजीव कुमार के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर चालक के जानलेवा हरकत देखकर पुलिस टीम ने गड्ढों में कूदकर जान बचाई.
थोड़ी दूर आगे जाकर ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर खेतों में खड़ी सरसों की फसल में कूदकर भाग गया. पुलिस टीम ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. पुलिस टीम चंबल की रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई. थाना प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है. ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा रहा है.