आगरा:जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे व्यापारियों और निम्न वर्ग के लोगों पर खासा असर पड़ा है. आर्थिक तंगी का सामना कर रहे जिले के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
आगरा में आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यूपी के आगरा जिले में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया सुसाइड नोट
लॉकडाउन के वक्त रघुवीर के पास 25 हजार रुपये थे, जो खर्च हो गए. इसके बाद रघुवीर बेहद परेशान हो गया और उसने रविवार को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लॉकडाउन के वक्त प्रशासन ने कहा कि कोई भूखा नहीं रहेगा, लेकिन रघुवीर की आत्महत्या ने प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.