आगरा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताजमहल आने वाले टूरिस्टों की कतार की समस्या के समाधान के लिए टर्न स्टाइल गेट से एंट्री शुरू की है. टर्न स्टाइल गेट एंट्री का आए दिन सर्वर डाउन हो रहा है. बीते दो दिनों में पांच से ज्यादा बार सर्वर डाउन होने से टूरिस्टों की परेशानी और हंगामे को लेकर आगरा से दिल्ली तक एएसआई के अधिकारी हरकत में आ गए हैं.
टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डबल करने के लिए पत्र.
टूरिस्टों को सुविधा के लिए लगाया गया था टर्न स्टाइल गेट
ताज महल में एंट्री के लिए मेट्रो की तरह कॉइन सिस्टम है. एक कॉइन 3 घंटे तक एक्टिव रहता है. इससे ज्यादा समय तक ताजमहल में रुकने पर कॉइन को रिचार्ज कराना पड़ता है. कॉइन को स्कैन करने के लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टर्न स्टाइल गेट एंट्री सिस्टम लगाया गया है. इसका सर्वर डाउन होने से टूरिस्टों को परेशानी हो रही है. इससे एएसआई में हड़कंप मचा हुआ है. सर्वर डाउन होने से हो रही फजीहत को लेकर एएसआई ने टर्न स्टाइल गेट एंट्री की जिम्मेदारी संभाल रही फर्म को सख्त लहजे में पत्र लिखा है. फर्म से सर्वर की समस्या के समाधान के साथ ही दूसरे सर्वर की वैकल्पिक व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं.
2.5 करोड़ रुपये खर्च कर लगाया गया था टर्न स्टाइल गेट
9 जून 2019 को ताजमहल पर टर्न स्टाइल गेट एंट्री की व्यवस्था शुरू हुई थी. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टर्न स्टाइल गेट एंट्री के लिए मशीनें लगाई गई हैं. जिससे टूरिस्टों को सुविधा हो. 2.5 करोड़ रुपये टर्न स्टाइल गेट एंट्री की व्यवस्था में खर्च हुए हैं. 22 अक्टूबर 2019 को कई बार टर्न स्टाइल के एंट्री का सर्वर डाउन होने पर टूरिस्टों की लंबी कतार लगने पर पर्यटकों ने हंगामा किया था. 23 अक्टूबर 2019 को फिर टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डाउन से टूरिस्टों को परेशानी हुई थी.
टर्न स्टाइल गेट के सर्वर को ठीक करने के लिए फर्म को लिखा पत्र
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि टर्न स्टाइल गेट एंट्री का आए दिन सर्वर डाउन होने से अब इसे फुलप्रूफ बनाने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इस बारे में मुख्यालय और फर्म को भी पत्र लिखा है. क्योंकि इस समय टूरिस्ट सीजन है. ऐसे में यदि सर्वर डाउन होने की समस्या रहेगी तो टूरिस्टों की परेशानी बढ़ेगी. इसे देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी फर्म को निर्देश दिए हैं. इससे टूरिस्टों को कोई समस्या न आए.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डाउन, ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक हुए परेशान
इसके साथ ही डबल और बेहतर सर्वर उपयोग करने के बारे में भी फर्म को लिखा है. इससे सर्वर डाउन होने की समस्या से छुटकारा मिले. टूरिस्टों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि 3 से 5 मिनट सर्वर डाउन होने पर ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टर्न स्टाइल के एंट्री पॉइंट पर 300 से 400 टूरिस्टों की भीड़ लग जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं.