उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : खेरागढ़ के सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए वसूले जा रहे पैसे

आगरा जिले के खेरागढ़ सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ में प्रसूताओं के परिजनों ने स्टाफ नर्सों पर पैसे लेने का आरोप लगाया है.

सरकारी अस्पताल में प्रसव के नाम पर हो रही वसूली.
सरकारी अस्पताल में प्रसव के नाम पर हो रही वसूली.

By

Published : Oct 11, 2020, 10:55 AM IST

आगरा: जिले के खेरागढ़ सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं से प्रसव के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ में कई प्रसूताओं के परिजनों ने स्टाफ नर्सों पर पैसे लेने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है. यहां पर हमेशा से इसी तरह डिलीवरी के नाम पर रुपया लिया जा रहा है.

थाना खेरागढ़ क्षेत्र की नरीपुरा निवासी अनारकली ने बताया कि शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर वो अपनी बहु लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ पहुंची. जहां प्रसव होने के बाद स्टाफ नर्सों ने उससे ₹700 ले लिए. वहीं मामला सोन निवासी रेखा पत्नी विजय सिंह से ₹400 रुपये लिए. कुल्हाड़ा निवासी सोनिया ने भी नर्सों पर ₹300 वसूलने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पैसे लेने को लेकर स्टाफ से काफी गहमागहमी भी हुई.

वहीं इस मामले में खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर बीके सोनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर परिजन उनसे शिकायत करते हैं तो मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले स्टाफ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details