आगराः फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म के पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इसे लेकर आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता जितेंद्र कुशवाहा काली माता का रूप धारण कर तहरीर देने पहुंचे.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने बताया कि कनाडा में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म मां काली का पोस्टर लॉन्च हुआ है. जिसमें काली माता को सिगरेट पीते हुए और उनके हाथ में एक एलजीबीटी का झंडा दिखाया गया है. इस पोस्टर को देखकर लगता है कि हिंदू देवी-देवताओं को जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है. प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहा कि एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा पोस्टर लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि वे फिल्म मेकर लीना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे हैं. फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पढ़ेंः 'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR