आगरा : आगरा में बाह के जरार स्थित मंडी समिति मैदान में जनसभा संबोधन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. वहीं सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के पास न गरीब की कुटीर में जाने का समय है और न ही किसान की पीड़ा सुनने का. इतना ही नहीं उन्होंने 2014 में पीएम मोदी द्वारा युवाओं को रोजगार दिए जाने के वायदों करने को लेकर चुटकी ली और कहा कि कभी हम लाएंगे रोजगार की भरमार वाली सरकार कहने वाले लाए पान-पकोड़े वाली सरकार लेकर आ गए.
वादा किया था लाएंगे रोजगार, लेकर आए पान-पकौड़े वाली सरकार: ज्योतिरादित्य सिंधिया - jyotiraditya sindhya
आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सिंधिया ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार की जगह यह सरकार पकौड़े, समोसे की भरमार ला रही है.
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के लिए जनसभा करने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. जनसभा के मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना संबोधन किया तो उन्होंने शुरुआत पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए किया. सिंधिया ने कहा कि पीएम विश्व 84 देशों का दौरा करते रहे. राष्ट्र नहीं, विश्व के नेताओं को झप्पी देने में व्यस्त थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वादा किया था कि वह युवाओं के लिए रोजगार की भरमार करेंगे, लेकिन लाए क्या पान पकौड़े वाली सरकार. जिनके दम पर कभी यह सरकार में आए हैं, आज उन्हीं का ही दमन कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज वक्त बदलाव का है. वे मुखौटा लगा कर आए थे, उनका मुखौटा उतार के फेंक दीजिए.