आगरा:जनपद के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में दारोगा और प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी के द्वारा पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार करने और उसके खिलाफ चालान करने को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम का ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, उन्होंने दारोगा और अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रमेंद्र फौजदार जोकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष हैं, उनके द्वारा बीते दिनों निष्पक्ष खबरों को प्रकाशित करने को लेकर फतेहपुर सीकरी पुलिस बौखला हुई है. आरोप है कि तैनात दबंग दारोगा नदीम खान एवं थाना प्रभारी के पद पर तैनात प्रशिक्षु महिला आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया और फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी दी. इतना ही नहीं, दारोगा और महिला अधिकारी द्वारा पत्रकार के खिलाफ शांति भंग में चालान कर कार्रवाई भी की.