उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में हुए IED ब्लास्ट में आगरा के लाल संतोष शहीद - आगरा के गांव पुरा भदौरिया के संतोष कुमार शहीद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में आगरा के रहने वाले संतोष कुमार शहीद हो गए. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

आगरा के लाल संतोष शहीद

By

Published : Nov 18, 2019, 2:36 AM IST

आगरा: जम्मू-कश्मीर के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बाह के गांव पुरा भदौरिया के रहने वाले संतोष कुमार शहीद हो गए. जिला प्रशासन ने रविवार देर शाम उनके परिजनों को यह जानकारी दी. इसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सोमवार को गांव आ सकता है पार्थिव शरीर
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा पेट्रोलिंग के दौरान सेना के वाहन के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से हुआ. धमाका नियंत्रण रेखा के पास हुआ था. इस धमाके में संतोष कुमार शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में उधमपुर के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया. धमाके के बाद सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. संतोष कुमार को भी उधमपुर के अस्पताल में लाया गया. सोमवार को देर शाम पार्थिव शरीर पैतृक गांव आ सकता है.

शहीद संतोष के गांव में पसरा सन्नाटा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं

शहीद हवलदार संतोष कुमार के बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि संतोष की पत्नी विमला बच्चों के साथ आगरा में रहती हैं. संतोष कुमार की दो बेटियां और एक बेटा है. शनिवार शाम को संतोष से फोन पर बात हुई थी.

घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा सन्नाटा
शहीद हवलदार संतोष कुमार तीन भाइयों में छोटे हैं. बड़े भाई लालजी भदौरिया और दिनेश भदौरिया दोनों किसान हैं. रविवार देर शाम एसडीएम ने बाह टीम के साथ शहीद हवलदार संतोष कुमार के पैतृक गांव पहुंचकर यह दुखद खबर दी. इस जानकारी से घर में कोहराम मच गया. शहीद संतोष कुमार अक्टूबर माह में छुट्टी पर घर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details