उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी की हत्या कर जलाया था शव, सास समेत पति गिरफ्तार - आगरा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पति ने एक साल पहले अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे जला दिया था. इसका खुलासा करते हुए शाहगंज पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

नार्को टेस्ट के डर से एक साल बाद खोला राज.

By

Published : Nov 1, 2019, 8:59 PM IST

आगरा: जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र से लापता महिला की हत्या का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया है. मामले में पुलिस ने मृतका की सास, पति और पति के ममेरे भाई को आरोपी बनाया है. पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है गया है. आरोपी की निशानदेही पर कई सबूत भी जुटाए गए हैं.

नार्को टेस्ट के डर से कबूला अपना गुनाह
एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार 2018 में 23 नवम्बर को शाहगंज निवासी पुष्कर ने अपनी पत्नी शिवानी के गुम होने की तहरीर दी थी. पुष्कर ने पत्नी के कई अन्य लोगों से सम्बन्ध होने की बात भी पुलिस को बताई थी. इसके बाद मृतका शिवानी के पिता गंगा सिंह ने भी पति पुष्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

नार्को टेस्ट के डर से एक साल बाद खोला राज.

पुराने मामलों की विवेचना खत्म करने में जुटे एसएसपी ने जब इस मामले को देखा तो उन्होंने कार्रवाई के लिए कई टीमें गठित कीं. पुष्कर पर शक होने के बाद जब पूछताछ किया गया तो पुष्कर कुछ नहीं बोला. पुलिस ने अदालत में उसका नार्को टेस्ट करवाने की अपील की. नार्को टेस्ट के डर से आरोपी पुष्कर टूट गया और उसने पूरी घटना कबूल दी.

कैसे दिया था घटना को अंजाम
आरोपी पुष्कर ने बताया कि वो दिल्ली से आया और यहां रेकी की. रेकी के बाद उसने अपनी मां गायत्री और मामा के लड़के वीरेंद्र के साथ मिलकर पहले शिवानी की गला घोंटकर हत्या की और फिर उसे तिरपाल में लपेटकर ले गया और पुल के नीचे जला दिया. मामले में मलपुरा थाना क्षेत्र में महिला का सिर भी मिला, लेकिन पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर पाई थी.

अब अभियुक्त की निशानदेही पर तिरपाल के जले हुए टुकड़े, मृतका के बालों का बैंड और शव ठिकाने लगाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि तीसरा आरोपी वीरेंद्र भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details