आगराःताजनगरी के ताजगंज पुलिस ने पुष्पांजलि ईको सिटी कॉलोनी में रिटायर्ड सैन्य कर्मी अनिल कुमार की पत्नी संगीता राजावत की जलकर मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके दो लोग गिरफ्तार किए हैं. मुकदमे में चार नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोग आरोपी हैं. मंगलवार को एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने घटनास्थल का निरीक्षण करने रिटायर्ड फौजी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की.
आगरा: रिटायर्ड फौजी की पत्नी को जिंदा जलाने वाले मियां-बीवी गिरफ्तार - आगरा क्राइम न्यूज
यूपी के आगरा जिले में रिटायर्ड फौजी की जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुकदमें चार नामजद सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि रिटायर्ड फौजी की पत्नी को पंचायत के बाद जिंदा जलाया गया था.
बता दें कि, पुष्पांजलि ईको सिटी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार सेना से रिटायर्ड होने के बाद अब टोरेंट में कार्यरत हैं. अनिल कुमार के बेटे आयुष का झगड़ा पड़ोसी भरत खरे के बेटे बिट्टू से हुआ था. जिसमें आयुष ने बिट्टू के सिर में पत्थर मार दिया था. जिससे उसके सिर में चोट लगी. इससे दोनों परिवार में विवाद हुआ. इस पर पड़ोसी भरत खरे ने अनिल और संगीता के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने लापरवाही बरती और एकता चौकी पुलिस ने अनिल और उसकी पत्नी संगीता को चौकी पर बुलाया. दोनों को चौकी पर बैठाए रखा. जब कॉलोनी के लोग चौकी पर पहुंचे तब पुलिस ने अनिल और उनकी पत्नी को छोड़ दिया था.
पंचायत में किया बेइज्जत
भरत खरे और अनिल के विवाद को लेकर रविवार शाम पंचायत हुई. जिससे मामले में समझौता हो सके. अनिल ने मुकदमे में लिखा है कि, पंचायत में उन्हें बेइज्जत किया गया. पहले 10 लाख रुपये की मांग की गई. मेरी पत्नी घर चली गई थी. तभी भरत खरे, उसकी पत्नी सुनीता, दीपक और सोनू सहित 10-12 लोग उसके पीछे चले गए. उसे पकड़ कर संगीता पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. जिससे संगीता ने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड दिया. दारोगा योगेश कुमार ने बयान भी संगीता के होश में न होने की वजह से बयान नहीं लिए.
इन धाराओं में हुआ मुकदमा
रिटायर्ड फौजी अनिल की ओर से ताजगंज थाना में जो तहरीर दी है. उसमें संगीता राजावत को जलाने का आरोप भरत खरे, सुनीता खरे, दीपक, सोनू सहित 10-12 लोगों पर है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, रिटायर्ड फौजी अनिल की शिकायत पर बलवा, हत्या, चौथ मांगने, षड्यंत्र की धारा में चार नामजद और 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. भरत और उसकी पत्नी संगीता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.