उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शान्तिपूर्वक संपन्न हुआ होलिका दहन, लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं - election 2019

आगरा के शमशाबाद में होलिका दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. होलिका दहन के दौरान दोनों लोगों ने होली के गीत गाए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

आगरा के शमशाबाद में संपन्न हुआ होलिका दहन

By

Published : Mar 21, 2019, 9:16 AM IST

आगरा: कस्बा शमशाबाद के मोहल्ला टोला में मंगलवार रात होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. दो समुदाय के लोगों में विवाद और अनहोनी की आशंका के चलते कस्बे में प्रशासन ने सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी. देर शाम होली दहन के दौरान लोगों ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

आगरा के शमशाबाद में संपन्न हुआ होलिका दहन

कस्बा शमशाबाद के टोला मोहल्ला और पटवारी मंदिर के बीच होलिका दहन स्थल है. यह क्षेत्र दो समुदाय की मिश्रित आबादी का है. इसलिए विवाद और अनहोनी की संभावनाएं बनी रहती है. इसके चलते प्रशासन ने सुबह से ही होलिका दहन स्थल पर पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया था.

देर शाम आचार्य पंडित ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया. दहन के दौरान दोनों लोगों ने होली के गीत गाए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

वहीं सीओ फतेहाबाद प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक होलिका दहन किया गया. उन्होने कहा कि स्थानीय लोगों ने भी उनका पूरा सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details