आगरा: ताजमहल के अंदर भगवा झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक ताजमहल के सामने हाथ में भगवा झंडे लेकर उसे फहराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बता दें कि ताजमहल परिसर के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसफ की है.
ताजमहल के अंदर भगवा झंडा फहराए जाने वाले का वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों ही विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी ताहमहल में गंगा जल छिड़क कर शुद्धिकरण करने और यहां पूजन करने जैसे मामलों के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था की किरकिरी हो चुकी है.