उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल में युवकों ने लहराया भगवा झंडा, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल में भगवा झंडा लहराए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक हाथ में भगवा झंडा लिए हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह झंडा हिंदूवादी युवकों द्वारा फहराया गया है.

ताजमहल में भगवा झंडा

By

Published : Sep 10, 2019, 6:01 PM IST

आगरा: ताजमहल के अंदर भगवा झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक ताजमहल के सामने हाथ में भगवा झंडे लेकर उसे फहराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बता दें कि ताजमहल परिसर के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसफ की है.

ताजमहल में युवकों ने फहराया भगवा झंडा.

ताजमहल के अंदर भगवा झंडा फहराए जाने वाले का वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों ही विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी ताहमहल में गंगा जल छिड़क कर शुद्धिकरण करने और यहां पूजन करने जैसे मामलों के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था की किरकिरी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-... जब आत्मा ने सुनाई अपनी मौत की कहानी

कई बार ताजमहल के अंदर पर्यटकों का ध्यान योग, योगासन करने और अन्य तमाम गतिविधियों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो प्रतिबंधित हैं. इतना ही नहीं चाकू से फल काटकर खाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details