आगरा :पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते सभी हिंदू संगठनों ने अपने-अपने घर ही श्रीकृष्ण का जलाभिषेक किया. मथुरा जिले से अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम का कहना है कि श्रीकृष्ण का जलाभिषेक करने का स्थान प्रशासन ने तय किया है. उन्होंने बताया कि वह आगरा आयीं हुईं थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. जिसके कारण उन्हें घर पर ही जलाभिषेक करना पड़ा.
छाया गौतम का आरोप है कि सख्ती के साथ-साथ पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है. उनका कहना है कि पुलिस ने बिना कोई पूर्व नोटिस दिए कार्रवाई की है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व में संगठन के लोग मथुरा में कान्हा जी का जलाभिषेक करने वाले थे. लेकिन प्रशासन ने परमीशन नहीं दी, और हिंदू महासभा के लोगों को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती से घर पर रोक दिया है.
पुलिस की सख्ती के कारण हिंदू संगठनों ने घर ही किया 'कान्हा जी' का जलाभिषेकपुलिस की सख्ती के कारण हिंदू संगठनों ने घर ही किया 'कान्हा जी' का जलाभिषेक इसे पढ़ें- बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट
पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने के बाद महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बीजेपी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में, जहां एक तरफ कार सेवकों पर पुष्प वर्षा की जाती है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन हिंदू संगठनों पर तानाशाही करके उन्हें जलाभिषेक करने से रोक रहा है.
बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने ऐलान किया था कि 6 दिसंबर को हिंदू संगठन के लोग मथुरा स्थित ईदगाह मस्जिद मे कान्हा जी का जलाभिषेक करेंगे. इसी कड़ी में आगरा के हिंदू संगठनों ने भी लोगों ने भी जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन ने आगरा-मथुरा में हिंदू संगठनों को नजरबंद कर दिया और मथुरा में धारा-144 लागू कर दी. प्रशासन की सख्ती के चलते हिंदू संगठन मथुरा की तरफ कूंच नहीं कर पाए.
इसे पढ़ें- बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मथुरा में भी अलर्ट