उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट समीक्षा: 'राज' के बीच कुर्सी की जंग - चुनाव 2019

आगरा में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर इस बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही यहां से बसपा से गुड्डू पंडित को टिकट मिला है. वहीं भाजपा के टिकट पर एसपी सिंह बघेल को टिकट मिला है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Apr 17, 2019, 3:30 PM IST

आगरा: कभी मुगलों की राजधानी रही फतेहपुर सीकरी की कुर्सी का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के राजकुमार चाहर मैदान में हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता राज बब्बर भी मैदान में हैं. वहीं महा गठबंधन से बसपा ने बाहुबली पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी जहां अपने मौजूदा वोट बैंक के सहारे राजकुमार चाहर को जिताने के लिए भरसक कोशिश करने में लगी है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर बीजेपी ही नहीं बसपा और सपा के भी वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में लगे हुए हैं. महागठबंधन से बसपा ने गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है, लेकिन गुड्डू पंडित के साथ वह माहौल नहीं दिखाई दे रहा, जो पूर्व में बसपा और सपा के प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र में दिखाई देता था. ऐसे में अगर बात की जाए वर्तमान चुनावी समीकरण की तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर दोनों ही 'राज' के बीच में है.

मुद्दे फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर

  • पेयजल की किल्लत.
  • सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था.
  • आलू का उचित मूल्य दिलाना.
  • बटेश्वरधाम का विकास.
  • रोजगार.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट
चुनाव मैदान में 15 सूरमा हैं, जिसमें राजकुमार चाहर (बीजेपी), राज बब्बर (कांग्रेस), श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (बसपा), मनीषा सिंह (प्रसपा) के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों में गुल चमन शेरवानी, विजय सिंह धनगर, सत्येंद्र बघेल, सर्वेश कुमार, सादाब नूर, अनिल कुमार कुशवाह, आरती शर्मा, पास्टर थॉमस मैसी, नरेश कुमार, पुरुषोत्तम दास (फौजी भाई) और राम बहोरी.

विधान सभा
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर जिले की पांच विधानसभा के हैं, जिनमें आगरा ग्रामीण, फतेहाबाद, खैरागढ़, बाह और फतेहपुर सीकरी विधानसभा शामिल हैं.
मतदाता गणित

  • कुल मतदाता-16.9 लाख
  • पुरुष मतदाता- 9.3 लाख
  • महिला मतदाता- 7.6 लाख

जातिगत वोटर

  • क्षत्रिय मतदाता- 3.2 लाख
  • ब्राह्मण मतदाता- 2.9 लाख
  • जाट मतदाता- 2.0 लाख
  • कुशवाह मतदाता-1.5 लाख

बीजेपी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल की टिकट काटकर नई चेहरे राजकुमार चाहर को अपना प्रत्याशी बनाया. इसकी वजह यह थी कि चौधरी बाबूलाल कि क्षेत्र के विधायकों के साथ ही आगरा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के बीच रार ठनी हुई थी. यह दोनों के बीच की रार कई बार बड़े नेताओं के जन सभाओं के मंच पर भी देखने को मिली थी. चौधरी बाबूलाल ने एससी एसटी के संशोधन को लेकर के भी एतराज जताया था और पार्टी के बड़े नेताओं से भी यह कहा था कि यह सवर्ण और पिछड़ी जाति के हित में नहीं है.

इस वजह से भी पार्टी चौधरी बाबूलाल से ना खुश थी. इसलिए चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर उनकी जगह पर बीजेपी ने मैदान में राजकुमार चाहर को उतारा. यह वही राजकुमार हैं, जो फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से कई बार तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन एक विजयी नहीं हुए. राजकुमार चाहर के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी और गृह मंत्री राजनाथ भी अपनी ताकत झोंक रहे हैं. अभी देखा जाए तो बीजेपी की अंदरूनी रार लगभग समाप्त सी दिख रही है. और सभी बीजेपी के विधायक अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे हुए हैं.

फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की. राज बब्बर आगरा से सांसद रहे. उस समय आगरा लोकसभा क्षेत्र में फतेहपुर सीकरी विधानसभा आती थी. फतेहपुर सीकरी और उसके आसपास के क्षेत्र में राज बब्बर की पहले से ही धाक है. पूर्व में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. मौजूदा हालात को देखा जाए तो इस समय ठाकुर, मुस्लिम, जाट और अन्य जातियों का वोट भी राज बब्बर को मिलता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details