आगराः जिले में पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार शाम एक छात्रा ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि छात्रा एक घंटे तक तड़पती रही, मगर उसे समय पर ऑक्सीजन नहीं मिला और न ही सूचना पर एंबुलेंस आई. छात्रा की मौत से जहां लोगों में आक्रोश है. वहीं चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई है.
पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव उटसाना निवासी मान सिंह ने बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी ज्योति करीब 12 दिन पहले बाइक से गिरकर घायल हो गई थी. उसके गले में चोट लगी थी. मान सिंह ने बेटी का उपचार शहर में करा रहे थे. रविवार को मान सिंह अपने साथ ज्योति को दवा दिलवाकर गांव आ रहे थे. तभी ज्योति बेहोश हो गई.