उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कलश विसर्जन करने गए चार युवक यमुना नदी में डूबे - आगरा न्यूज

आगरा के सेमरा के गांव बास गडरिया में कलश विसर्जन करने गए चार युवक यमुना नदी में डूब गए. जिसमें तीन युवकों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और एक की तलाश जारी है.

कलश विसर्जन करने गए चार युवक नदी में डूबे.

By

Published : May 6, 2019, 7:17 PM IST

आगरा: एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली के पोइया घाट पर कलश विसर्जन करते समय चार युवक यमुना नदी में डूब गए. जिसमें तीन युवकों को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन एक युवक की तालाश जारी है.

कलश विसर्जन करने गए चार युवक नदी में डूबे.

क्या है मामला

  • सेमरा के गांव बास गडरिया में विगत दिन भागवत सप्ताह का आयोजन हुआ था.
  • सप्ताह के समापन के बाद दो ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालु यमुना नदी में कलश विसर्जन करने के लिए गए थे.
  • चार युवक नरेश, श्याम वीर, महेश, मनोज, कलश विसर्जन करने के लिए यमुना में अंदर घुसे थे.
  • अंदर जाने पर चारों के पैर फिसल गए और डूबने लगे आनन-फानन में बाहर खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
  • आस-पास उपस्थित गोताखोरों ने युवकों को डूबता देख छलांग लगा दी तीन युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
  • लेकिन एक युवक नरेश को गोताखोर खोजने में जुटे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details